कहा, पाकिस्तान के टुकड़े होने ही है, पीओके व बलूचिस्तान में जो स्थिति है वह इस ओर इशारा कर रही है
कहा, पाकिस्तान के टुकड़े होने ही है, पीओके व बलूचिस्तान में जो स्थिति है वह इस ओर इशारा कर रही है
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने 25 साल के बाद पाकिस्तान आधा हो गया और 50 साल के बाद यह और आधा हो जाएगा। विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पाकिस्तान के कुछ हिस्सों पर बलूच विद्रोहियों के कब्जे के दावे पर कहा कि "पाकिस्तान के टुकड़े होने ही हैं क्योंकि पाकिस्तान आठ अक्षरों से बना जबकि हिंदुस्तान नौ अक्षरों से बना है। नौ को जितना भी गुणा करें वह नौ रहेगा, उदाहरण के तौर पर नौ दुनी 18 में यदि 1 और 8 को जोड़ लिया जाए तो वह नौ ही रहेगा। पाकिस्तान आठ अक्षरों से बना, आठ को यदि गुणा करें तो अंक घटते ही जाएंगे"। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने तो घटना ही है। पीओके और बलूचिस्तान की जो स्थिति है वह इस ओर इशारा कर रही है कि पाकिस्तान के टुकड़े शुरू होने का काम शुरू हो चुका है।
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे के बयान कि प्रधानमंत्री को चुनाव प्रचार से पीछे हटना चाहिए पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड्गे जी से पूछ कर कोई काम नहीं करेंगे । उन्होंने कहा कि खड्गे साहब तो पिटे हुए मोहरे हैं और पीटे हुए मोहरों से कभी कुछ पूछा नहीं जाता।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0