पंजाब स्पेशल ऑपरेशन सेल ने जम्मू-कश्मीर से पकड़ा; सेना की जानकारी साझा करने का है आरोप
पंजाब स्पेशल ऑपरेशन सेल ने जम्मू-कश्मीर से पकड़ा; सेना की जानकारी साझा करने का है आरोप
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने जासूसी के आरोप में एक सेना के जवान को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था। आरोपी की पहचान संगरूर के गांव निहालगढ़, शादीहारी के तौर पर हुई है। उसे उरी, जिला बारामूला, जम्मू और कश्मीर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने यह गिरफ्तार पहले गिरफ्तार किए गए पूर्व फौजी गुरप्रीत सिंह उर्फ फौजी से पूछताछ के आधार पर की गई। वह सेना से जुड़ी गुप्त जानकारियां आईएसआई से जुडे़ लोगों को देता था।
गौर रहे कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने कुछ दिन पहले एक पूर्व फौजी को फिरोजपुर जेल प्रोडक्शन वांरट पर लाकर गिरफ्तारी डाली थी। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने कबूला था कि उसकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोगों से संपर्क है। इसके साथ ही उसने बताया कि वह उनसे सेना से जुड़ी जानकारियां शेयर करता है। उसने बताया था कि वह सेना में कई जगह रहा है। जहां सेना के लोगों से अच्छे लिंक है। इसके बाद अब यह अरेस्ट हुई है। इसके बाद जब जांच आगे बढ़ी तो यह गिरफ्तारी हुई है।
देविंदर से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह और गुरप्रीत दोनों वर्ष 2017 में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे, जब वे दोनों पुणे स्थित सेना प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे थे और तब से एक-दूसरे को जानते हैं। उन्होंने सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवा के दौरान विभिन्न सैन्य कार्यों में एक साथ काम किया है। सर्विस के दौरान दोनों को सेना की गोपनीय सामग्री वाले दस्तावेज प्राप्त हुए, जिन्हें गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी उर्फ फौजी ने पाकिस्तान की आईएसआई को लीक कर दिया। आगे की जांच के दौरान देविंदर सिंह की भूमिका निर्णायक रूप से स्थापित होगी
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0