पूरे सूबे में महीने भर होंगे आयोजन खबर खास, पटियाला : भाषा विभाग पंजाब द्वारा पंजाबी माह संबंधी आयोजित करवाए जा रहे कार्यक्रमों की शुरुआत आज पटियाला में होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाषा मंत्री पंजाब, सरदार हरजोत सिंह बैंस शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाषा विभाग पंजाब के निदेशक श्री जसवंत सिंह ज़फ़र करेंगे।
बच्चे और नौजवान पंजाब और देश का भविष्य हैं और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है और इसके लिए खेल सबसे अच्छा मार्ग है। सभी को चाहिए कि वह अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए उत्साहित करें, तांकि वह पंजाब और अपने माता-पिता का नाम देश और दुनिया में रोशन कर सकें।
आम आदमी पार्टी, पंजाब के महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट की ओर से सुल्तानपुर से पहाड़पुर की सड़क का निर्माण करवाने के लिए गांव पहाड़पुर की पंचायत ने उनका धन्यवाद किया। आज पटियाला स्थित दफ्तर में गांव पहाड़पुर सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं प्रमुख शख्सीयतों ने स. हरचंद सिंह बरसट से मुलाकात की और गांवों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
पंजाब के जेल मंत्री स लालजीत सिंह भुल्लर ने आज जिला जेल नाभा (मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल) के बाहर पंजाब जेल विकास बोर्ड द्वारा स्थापित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आई.ओ.सी.) के पेट्रोल पंप (उजाला फ्यूल्स) को जनता को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने सब-जेल फाजिल्का में बने पेट्रोल पंप का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन भी किया।
पंजाब के जेल एवं परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज कहा कि जेलों से आपराधिक गतिविधियां और खतरनाक अपराधियों व गैंगस्टरों के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए उन्हें जगरांओ (लुधियाना) के पास बन रही नई हाई-प्रोफाइल सुरक्षा जेल में रखा जाएगा।
आम आदमी पार्टी (आप) ने हालिया उपचुनावों में हुई प्रचंड जीत और पार्टी के नए पंजाब नेतृत्व की नियुक्ति में लोगों द्वारा दिखाए गए विश्वास के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर से गुरू नगरी अमृतसर तक एक भव्य शुक्राना यात्रा निकाली। यात्रा का मकसद राज्य के लिए अपने दृष्टिकोण के प्रति पंजाब के लोगों के निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए लोगों का धन्यवाद करना है।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान आज एक व्यक्ति, मदन लाल शर्मा, निवासी गांव बघौरा, जिला पटियाला को पुलिस कर्मचारी के लिए 10,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत सोमवार को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के नाभा, जिला पटियाला स्थित कार्यालय में तैनात नरेंद्र सिंह, जूनियर इंजीनियर (जेई) को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया।
'मिशन रोजगार के तहत अब तक लगभग पचास हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी है।' यह कहना है सीएम भगवंत मान का। उन्होंने इसके साथ ही यह घोषणा की है कि युवाओं को और अधिक सरकारी नौकरियां देने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य प्रमुख विभागों में जल्द ही भर्ती अभियान शुरू किया जाएगा।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के तहत आज पटियाला में तैनात मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एम.वी.आई.) गुरमीत सिंह और पटियाला निवासी उसके साथी अनिल को 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024