सीएम भगवंत मान ने इस बाबत सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी।
सीएम भगवंत मान ने इस बाबत सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया है। यह फैसला बारिश के चलते लिया गया है। सीएम भगवंत मान ने इस बाबत सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा 'पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग की ओर से आगे भी कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।'
वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का असर अब पंजाब पर भी दिखने लगा है। प्रदेश के सात जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। रणजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से रावी, सतलुज और ब्यास नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। तरनतारन और फिरोजपुर में हरिके हेडवर्क्स से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
वहीं, ब्यास नदी पर बने चक्की रेलवे पुल के नीचे से मिट्टी धंसने से पठानकोट-जालंधर रेलवे रूट बंद कर दिया गया है। इससे 90 ट्रेनें प्रभावित हुईं। कुछ को पठानकोट-अमृतसर-जालंधर रूट से रवाना किया जा रहा है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0