इस दौरान बल्क एसएमएस सेवाएं भी रहेंगी बाधित, आज रात नौ बजे से कल नौ बजे तक प्रतिबंध रहेगा लागू
इस दौरान बल्क एसएमएस सेवाएं भी रहेंगी बाधित, आज रात नौ बजे से कल नौ बजे तक प्रतिबंध रहेगा लागू
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के मेवात जिले कके नूंह में कल यानि सोमवार को आयोजित होने वाली ब्रजमंडल यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार ने एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस दौरान बल्क एसएमएस सेवाएं भी बाधित रहेंगी। यह आदेश 13 जुलाई की रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक लागू रहेंगे।
हालांकि इस दौरान बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी एसएमएस सुविधाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव के मुताबिक कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यह आदेश दिए गए हैं।
गौर रहे कि वर्ष 2023 में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा इस कदर भड़की जिसमें कई लोगों की जान चली गई । अब कल यानि 14 जुलाई को होने वाली यात्रा को लेकर कोई अफवाह न फैले इसलिए सरकार ने यह पाबंदी लगाई है।
इसके अतिरिक्त सीएम नायब सिंह सैनी ने यात्रा के रूट पर आने वाली मीट की दुकानें और मीट की फैक्ट्ररियां भी बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा के लिहाज से ढ़ाई हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा इस बार नाके भी बढ़ाए गए हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0