निलांबरी जगदले काउंटर इंटैलिजेंस एसएएस नगर, कुलदीप चहल को पटियाला रेंज के डीआईजी का अतिरिक्त कार्यभार
निलांबरी जगदले काउंटर इंटैलिजेंस एसएएस नगर, कुलदीप चहल को पटियाला रेंज के डीआईजी का अतिरिक्त कार्यभार
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने शनिवार को कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियां की हैं। यह आदेश आज एसीएस आलोक शेखर की ओर से तत्काल प्रभाव से जारी किए गए हैं।
2008 बैच की आईपीएस अधिकारी निलांबरी जगदले को डीआईजी कांउटर इंटेलिजेंस, एसएएस नगर बनाया गया है। इससे पहले वह डीआईजी लुधियाना रेंज थीं।
कुलदीप चहल जो बतौर डीआईजी तकनीकी सेवाएं देख रहे थे, उन्हें पटियालया रेंज के डीआईजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
डीआईजी बॉर्डर रेंज, अमृतसर सतिंदर सिंह को लुधियाना का डीआईजी बनाया गया है। वहीं, पदोन्नति के तहत ट्रांसफर का इंतजार कर रहे आईपीएस डा.नानक सिंह को डीआईजी बॉर्डर रेंज, अमृतसर लगाया गया है। गुरमीत सिंह चौहान को डीआईजी एजीटीएफ, एसएएस नगर भेजा गया है। नवीन सैनी को डीआईजी क्राइम, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे ध्रुव दहिया को एआईजी काउंटर इंटैलिजेंस व डी सुद्दरविझी को एआईजी आंतरिक सुरक्षा लगाया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0