पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को एक चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य तेज कर दिया है।
खबर खास, मोहाली :
पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को एक चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। इसके मलबे में पांच लोग दब गए। जिनमें से एक लड़की को बाहर निकाल लिया गया है और उसे अस्तपाल ले जाया गया है। एनडीआरएफ ने इसकी पुष्टि की है। मलबे में तीन लड़कों और दो लड़कियों के दबे होने की बात कही जा रही है। वहीं, एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने मौके पर बचाव अभियान चलाया हुआ है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जिला स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, पश्चिमी कमान से सेना की टुकड़ियों से भी बचाव अभियान बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। वहीं, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव मौके पर पहुंचे हैं और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग की बेसमेंट में जिम चल रहा था। जबिक उपरी मंजिलों पर पीजी चलाया जा रहा था। के बगल में बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई। जिस वक्त इमारत गिरी उस वक्त जिम खुला हुआ था। ऐसे में मलबे में जिम में आए लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रह है।
मौके पर पहुंचे मोहाली के एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि इमारत कैसे गिरी इस बारे में अभी शुरूआती दौर में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस की कई टीमें, फायर ब्रिगेड, जेसीबी मौजूद हैं और एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। उन्होंने हालांकि कैजुऐलिटी को लेकर कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि मलबे में कोई दबा है लेकिन बचाव कार्य जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जो बहुमंजिला इमारत गिरी है, वह करीब दस साल पुरानी थी।
वहीं आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर कंग ने कहा कि ऐसा पता लगा कि यहां जिम था, जहां युवा एक्सरसाइज करने आते थे। अभी यह क्लियर नहीं हुआ कि उस वक्त इसमें कोई था या नहीं। अभी पुलिस की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है।
Comments 0