गिरीश दयालन को पीआईडीबी में एएमडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा
गिरीश दयालन को पीआईडीबी में एएमडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने प्रदेश के तीन आईएएस अधिकारियों तुरंत प्रभाव से तबादले और तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। सोमवार को प्रदेश के राज्यपाल की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक 2007 बैच की आईएएस अधिकारी आनंदिता मित्रा जोकि उच्च शिक्षा एवं भाषा विभाग में प्रबंधकीय सचिव, व स्कूल शिक्षा में प्रबंधकीय सचिव का अतिरिक्त कार्य भार के अलावा पीआईडीबी में एएमडी का अतिरिक्त कार्यभर संभाल रहीं थीं, को पंजाब का सीईओ कम प्रबंधकीय सचिव (सामान्य चुनाव विंग) नियुक्त किया गय है। उन्हें आईएएस सिबिन सी की जगह तैनात किया गया है।
जबकि 2009 बैच की आईएएस सोनाली गिरी जोकि पनसप में एमडी और प्रबंधकीय सचिव कम निदेशक (सिविल एविएशन) और रेवेन्यू एंड रीहैबिलेशन में सचिव के पद पर तैनात थीं, को पनसप के एमडी पदके अलावा उच्च शिक्षा एवं भाषा विभाग में प्रबंधकीय सचिव, व स्कूल शिक्षा में प्रबंधकीय सचिव का अतिरिक्त कार्य भार भी सौंपा गया है।
वहीं, 2011 बैच के आईएएस गिरीश दयालन जोकि कोऑपरेटिव सोसाएटी के रजिस्ट्रार के अलावा पीएससीबी के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे को पीआईडीबी में एएमडी (जोकि पहले अनंदिता मित्रा के पास था) का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0