ई-मेल के जरिए भेजी गई इस धमकी में दावा किया गया है कि पाइपों को आरडीएक्स से भर दिया गया है, जिससे स्वर्ण मंदिर के अंदर धमाके किए जाएंगे। हालांकि धमकी के बाद एसजीपीसी और अमृतसर पुलिस अलर्ट हो गई है। इससे पूर्व सोमवार को ही ई-मेल पर गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब में स्वर्ण मंदिर यानि गोल्डन टेंपल को दूसरे दिन भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल के जरिए भेजी गई इस धमकी में दावा किया गया है कि पाइपों को आरडीएक्स से भर दिया गया है, जिससे स्वर्ण मंदिर के अंदर धमाके किए जाएंगे। हालांकि धमकी के बाद एसजीपीसी और अमृतसर पुलिस अलर्ट हो गई है। इससे पूर्व सोमवार को ही ई-मेल पर गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई मेल में आरोपी की ओर से दावा किया गया है कि पाइपों में आरडीएक्स भर दिया गया है, जिससे गोल्डन टेंपल के अंदर धमाके किए जाएंगे। हालांकि, सुरक्षा कारणों से न तो मेल और ना ही उसमें लिखे गए शब्दों को सार्वजनिक किया गया है।
वैसे एसजीपीसी और पुलिस मिलकर पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इस बारे में एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों की तरफ से धमकी दी गई है कि गोल्डन टेंपल को बम से उड़ा दिया जाएगा। ये जो धमकी दे रहे हैं, वे सिर्फ गोल्डन टेंपल की बात नहीं करते, वे सभी धर्मों के धार्मिक स्थानों को उड़ाने की बात भी कर रहे हैं। ये इंसान जो धमकी दे रहे हैं, उनका कोई धर्म नहीं होता। ये लोगों में डर की भावना पैदा करने के लिए ऐसा करते हैं।
उन्होंने कहा कि संगत पहले की तरह ही माथा टेकने आ रही है। गुरुघर में कीर्तन सुन रहे हैं। संगत से विनती है कि ये गुरुओं का दर है और यहां ऐसा सोचना भी पाप है। जिसने भी ये धमकी दी है, ये सरकारों का काम है कि वे उसे ट्रेस करे और सख्त से सख्त सजा दे। ये पुलिस प्रशासन और केंद्र का भी काम है कि इन्हें पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये वह स्थान है, जहां शांति और एकता का संदेश मिलता है। यहां हर धर्म के लोग आकर नतमस्तक होते हैं। ये कोशिश धर्म से तोड़ने की और एकता को खंडित करने की साजिश है।
Comments 0