क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला करेगी कसौली की अदालत
क्लोजर रिपोर्ट पर फैसला करेगी कसौली की अदालत
खबर खास, सोलन :
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल पर कथित दुष्कर्म का आरोप लगानी वाली महिला को सोलन के सेशन कोर्ट से राहत मिली है। महिला के वकील नीरज गाजटा के मुताबिक अदालत ने पीड़िता की रिवीजन पटीशन को मंजूर कर दिया है। अब इसके बाद पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर कसौली अदालत फैसला सुनाएगा।
उन्होंने बताया, पीड़िता को कसौली कोर्ट में बयान देने के लिए हाजिर होना होगा और 30 जुलाई को अपने ऑब्जेक्शन कसौली कोर्ट में देने होंगे। पीड़िता के बयान के बाद कसौली कोर्ट तय करेगा कि मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर केस चलेगा या क्लीन चिट दी जाए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अरविंद मल्होत्रा की कोर्ट ने 6 जुलाई की सुनवाई में दोनों पक्ष सुनने के बाद फैसला रिजर्व रख दिया था।
गौर रहे कि बडौली और मित्तल पर रेप के आरोप लगाने वाली महिला ने सोलन के सेशन कोर्ट में केस री-ओपन करने के लिए रिवीजन पिटीशन फाइल कर रखी थी। क्योंकि कसौली कोर्ट इस केस में पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को मंजूरी दे चुका था।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0