पारस हेल्थ, पंचकूला ने हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए सोलन के रुद्राक्ष फिजियोथेरेपी सेंटर में एक ओपीडी सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर का उद्घाटन विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में आज एक समारोह के दौरान किया गया।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 31 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने मित्तियां, बेहली, खल्लर व आसपास के क्षेत्रों के लिए 7.24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार सायं सोलन जिला में नालागढ़ रेडक्रॉस मेले के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार नशे पर अंकुश लगाने के लिए और युवाओं को इस बुराई से बचाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है तथा इस दिशा में सरकार कठोर कदम उठा रही है।
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में शुक्रवार सुबह एक फार्मा कंपनी में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में नाकाम रहीं। गनीमत रही की इस आगजनी में किसी के जान नहीं गई।
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में शुक्रवार सुबह एक फार्मा कंपनी में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। यह आग जब लगी उस वक्त रात की पाली के लगभग 35 कर्मचारी वहां काम कर रहे थे। आग से मची अफरा-तफरी के बाद इन कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार सोलन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक भी अन्तरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा नहीं है तथा इसके निर्माण का पूरा खर्च केन्द्र सरकार को वहन करना चाहिए।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की उपस्थिति में राज्य सरकार और मेसर्स स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज लिमिटेड, चंडीगढ़ के बीच बुधवार को यहां 1400 करोड़ रुपये की लागत से सोलन जिला के बीबीएन में भारत की पहली एपीआई, ग्रीन हाइड्रोजन और 2जी इथेनॉल की एकीकृत विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए मेमोरेन्डम ऑफ कमिटमेंट (एमओसी) हस्ताक्षरित किया गया।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सेठी के सोलन स्थित आवास पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की। सुरेन्द्र सेठी की पत्नी रेणु सेठी का कुछ दिवस पूर्व देहांत हो गया था।
जिला दंडाधिकारी सोलन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थिति के अनुरूप आज रात्रि 8.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक ब्लैक आऊट रहेगा।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज सोलन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऐतिहासिक शूलिनी मेले का शुभारम्भ किया। माता शूलिनी को समर्पित यह मेला आस्था और भक्ति का जीवंत उदाहरण है।