हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में शुक्रवार सुबह एक फार्मा कंपनी में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। यह आग जब लगी उस वक्त रात की पाली के लगभग 35 कर्मचारी वहां काम कर रहे थे। आग से मची अफरा-तफरी के बाद इन कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई।
खबर खास, चंडीगढ़:
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में शुक्रवार सुबह एक फार्मा कंपनी में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। यह आग जब लगी उस वक्त रात की पाली के लगभग 35 कर्मचारी वहां काम कर रहे थे। आग से मची अफरा-तफरी के बाद इन कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में नाकाम रहीं। गनीमत रही की इस आगजनी में किसी के जान नहीं गई। इस आगजनी में कंपनी को लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानपुरा स्थित समर्थ लाइफ साइंस फार्मा कंपनी में शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब आग लग गई। आग से फैक्टरी का अधिकतर हिस्सा जलकर राख हो गया है। इस कंपनी में 300 से अधिक कर्मचारी अलग-अलग शिफ्टों में काम करते हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन सुबह 11 बजे तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहं पाया जा सका। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कंपनी के प्लांट हैड मनीष शाह ने बताया कि जिस समय आग लगी तब कंपनी में रात की शिफ्ट चल रही थी। लेकिन आग लगते ही कंपनी के कामगार वहां से बाहर सुरक्षित निकल गए। बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर से फैली। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Comments 0