हरियाणा में डीएपी को लेकर चल रही मारामारी के बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को प्रदेश की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद हरियाणा के किसानों के नाम जारी संदेश में उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार प्रदेश में डीएपी की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।