अब 20 नवंबर 2024 को होगा उपचुनाव के लिए मतदान खबर खास, चंडीगढ़ : भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा की 4 सीटों – 10-डेरा बाबा नानक, 44-चब्बेवाल (एस.सी.), 84-गिद्दड़बाहा और 103-बरनाला के उपचुनाव की तिथि 13 नवंबर 2024 (बुधवार) से बदलकर 20 नवंबर 2024 (बुधवार) कर दी है।