पूरे सूबे में महीने भर होंगे आयोजन खबर खास, पटियाला : भाषा विभाग पंजाब द्वारा पंजाबी माह संबंधी आयोजित करवाए जा रहे कार्यक्रमों की शुरुआत आज पटियाला में होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाषा मंत्री पंजाब, सरदार हरजोत सिंह बैंस शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाषा विभाग पंजाब के निदेशक श्री जसवंत सिंह ज़फ़र करेंगे।