बच्चे और नौजवान पंजाब और देश का भविष्य हैं और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है और इसके लिए खेल सबसे अच्छा मार्ग है। सभी को चाहिए कि वह अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए उत्साहित करें, तांकि वह पंजाब और अपने माता-पिता का नाम देश और दुनिया में रोशन कर सकें।
खेड्डा वतन पंजाब दियां92024 : सत्र तीन के तहत पीयू पटियाला में तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित
खबर खास, पटियाला/चंडीगढ़–
'बच्चे और नौजवान पंजाब और देश का भविष्य हैं और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना बहुत जरूरी है और इसके लिए खेल सबसे अच्छा मार्ग है। सभी को चाहिए कि वह अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए उत्साहित करें, तांकि वह पंजाब और अपने माता-पिता का नाम देश और दुनिया में रोशन कर सकें।' यह कहना है पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट का।
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के आर्चरी फील्ड में खेडां वतन पंजाब दियां- 2024 सीजन-3 के तहत आयोजित तीरंदाजी के राज्यस्तरीय मुकाबलों के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिये लगातार कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा खेलों में भाग लेने पर खुशी जताते हुए कहा कि बच्चों के विकास के लिए खेलों में भाग लेना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आप तंदरुस्त हैं, तो आप हर क्षेत्र में ज्यादा तरक्की हासिल कर सकते हैं।
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि पंजाब की युवा पीढ़ी को खेलों की ओर उत्साहित करने के लिए मंडी बोर्ड की ओर से भी अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब की मंडियों में बड़े-बड़े कवर शैड बने हुए हैं, जो केवल धान और गेहूं के सीजन में ही उपयोग में आते हैं और बाकी समय खाली रहते हैं। इसलिए बच्चों को खेलों की ओर उत्साहित करने के लिए ऑफ-सीजन के दौरान मंडियों के कवर शैडों का प्रयोग विभिन्न इनडोर खेलों की ट्रेनिंग देने की योजना के तहत मंडियों में विभिन्न खेलों की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। इसके तहत रामपुरा फूल में स्केटिंग, सुलतानपुर लोधी और मलोट में बास्केटबॉल और श्री मुक्तसर साहिब में बैडमिंटन की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। जल्द ही पंजाब की अन्य मंडियों में भी इसी प्रकार ऑफ-सीजन के दौरान इनडोर खेलों की ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी।
इस टूर्नामेंट में पंजाब के विभिन्न जिलों से 713 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी स. जीवनजोत सिंह तेजा राष्ट्रीय कोच टीम इंडिया, रविंदर कुमार बाली प्रधान पंजाब आर्चरी एसोसिएशन, अर्जुन अवार्डी हरविंदर सिंह धंजू,गौरव शर्मा पैरा राष्ट्रीय टीम कोच, अंकुश शर्मा, सुखमिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह और रविंदर कुमार उपस्थित रहे।
Comments 0