आम आदमी पार्टी (आप) ने हालिया उपचुनावों में हुई प्रचंड जीत और पार्टी के नए पंजाब नेतृत्व की नियुक्ति में लोगों द्वारा दिखाए गए विश्वास के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज पटियाला के प्रसिद्ध काली माता मंदिर से गुरू नगरी अमृतसर तक एक भव्य शुक्राना यात्रा निकाली। यात्रा का मकसद राज्य के लिए अपने दृष्टिकोण के प्रति पंजाब के लोगों के निरंतर समर्थन और विश्वास के लिए लोगों का धन्यवाद करना है।