पंजाब के जेल मंत्री स लालजीत सिंह भुल्लर ने आज जिला जेल नाभा (मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल) के बाहर पंजाब जेल विकास बोर्ड द्वारा स्थापित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आई.ओ.सी.) के पेट्रोल पंप (उजाला फ्यूल्स) को जनता को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने सब-जेल फाजिल्का में बने पेट्रोल पंप का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन भी किया।