पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में बीते रोज भूस्खलन की चपेट में आए सेना के कैंप में हिमाचल के नाहन के रहने वाले लांसनायक मनीष ठाकुर (24) सिक्किम में शहीद हो गए। वह नाहन के बड़ाबन गांव के रहने वाले थे। 3 जून हेलिकॉप्टर से उनकी पार्थिव देह चंडीगढ़ लाई जाएगी। इसके बाद उनका पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।