एसएसपी शिमला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इनपुट के दौरान एक संदिग्ध वाहन को नोटिस किया था जिसने जांच में दिशा दी। पुलिस ने छह घंटे के अथक प्रास के बाद वाहन और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया और बच्चों को कोटखाई के चैथला गांव से बरामद कर लिया।
खबर खास, शिमला :
शिमला पुलिस ने बिशप कॉटन स्कूल, शिमला के तीन 11 वर्षीय छात्रों—अंगद (कुल्लू), हितेंद्र (मोहाली), और विदांश (करनाल) को सुरक्षित बरामद कर लिया है। ये छात्र 9 अगस्त को स्कूल से रिज घूमने के दौरान लापता हो गए थे।
एसएसपी शिमला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इनपुट के दौरान एक संदिग्ध वाहन को नोटिस किया था जिसने जांच में दिशा दी। पुलिस ने छह घंटे के अथक प्रास के बाद वाहन और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया और बच्चों को कोटखाई के चैथला गांव से बरामद कर लिया।
इस पूरे अन्वेषण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिक नवदीप सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ाया गया । इसमें मुख्यत सभी शहर के अधिकारी और थाना प्रभारी न्यू शिमला , सीसीटीवी टीम तथा डीसीआरबी टीम की भूमिका रही । पूर्व की भाँति स्पेशल टीम ने आपराधिक अन्वेषण में अपनी दक्षता और शानदार अनुभव का परिचय दिया है।।
डीजीपी ने दी दी शिमला पुलिस को बधाई
हिमाचल के डीजीपी अशोक तिवारी ने एसएसपी शिमला और पूरी शिमला पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा, 'एसएसपी शिमला और पूरी शिमला पुलिस टीम को उनकी निष्ठा और मेहनत के लिए बधाई। यह सफलता हिमाचल प्रदेश पुलिस का नया चेहरा दर्शाती है, जहां हर रैंक एक टीम के रूप में काम करती है ताकि त्वरित और प्रभावी परिणाम दिए जा सकें।' हिमाचल प्रदेश पुलिस नागरिकों के जीवन और सुरक्षा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, और यह सफल बरामदगी उनके पेशेवरपन और समर्पण को प्रदर्शित करती है।
Comments 0