एसएसपी शिमला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इनपुट के दौरान एक संदिग्ध वाहन को नोटिस किया था जिसने जांच में दिशा दी। पुलिस ने छह घंटे के अथक प्रास के बाद वाहन और संदिग्ध को हिरासत में ले लिया और बच्चों को कोटखाई के चैथला गांव से बरामद कर लिया।