हिमकेयर कार्डधारक का भी होगा निशुल्क इलाज, बोले सीएम
हिमकेयर कार्डधारक का भी होगा निशुल्क इलाज, बोले सीएम
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश के शिमला के चमियाणा स्थित AIMSS में पहली रोबोटिक सर्जरी की शुरूआत हो गई है। सीएम सुक्खू ने रोबोटिक सर्जरी युनिट का उद्घाटन किया। यहां चार मरीजों का इस तकनीक से ऑपरेशन किया जा रहा है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार इस तकनीक से किसी भी मरीज का ऑपरेशन किया गया। इस तकनीक से आज चार जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इनमें एक प्रोस्टेट कैंसर, दो किडनी ट्यूमर और एक मरीज की नॉन फंक्शनिंग किडनी की सर्जरी शामिल है।
इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी का सपना साकार हो गया है। प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में इससे बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि AIMSS के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भी जल्द रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होगी। सीएम ने कहा कि पांच साल पहले उनका भी रोबोटिक सर्जरी तकनीक से ऑपरेशन हुआ था। तब उनके मन में ख्याल आया था कि हिमाचल के अस्पतालों में भी ये सर्जरी होनी चाहिए। प्रदेश में इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को फायदा होगा।
सीएम सुक्खू ने कहा, अस्पतालों में एक्सरे की 15-15 साल पुरानी मशीनें बदली जा रही हैं। नए-नए उपकरण खरीदे जा रहे हैं। इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि AIIMS चमियाणा, टांडा मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर, नेरचौक, चंबा और नाहन मेडिकल कॉलेज में इन हाउस ऑटोमेटेड लैब बनेगी। इनसे सब टेस्ट ऑनलाइन हो जाएंगे। अभी ये टेस्ट मरीजों को दो-दो बार करवाने पड़ रहे हैं।
AIMSS चमियाणा ने 29 करोड़ रुपए की लागत से रोबोटिक सर्जरी को मशीनरी स्थापित की गई है। इसके बाद हिमाचल के मरीजों को इस तकनीक से ऑपरेशन के लिए चंडीगढ़-दिल्ली जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। चमियाणा में रोबोटिक सर्जरी अस्पताल में इस तकनीक का संचालन जय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अनंत कुमार और यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. पंपोष रैना और डॉ. नवीन कौंडल कर रहे हैं। इस तकनीक से यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, गायनाकोलॉजी विभाग की सर्जरी की जाएगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0