फरीदाबाद में 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में हरियाणा कला एवं संस्कृति विभाग व हरियाणा पर्यटन निगम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार की सांस्कृतिक संध्या सूफी गायकी के नाम रही। ए.आर. रहमान के के.एम. सूफी एंसेंबल ग्रुप ने बेहतरीन सूफी गायकी से दर्शकों का देर रात तक मन मोहे रखा।