हरियाणा के सूरजकुंड में 7 से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले 38वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का आज आगाज़ होगा। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 7 फरवरी को सुबह 10 बजे मेले का शुभारंभ करेंगे।
फरीदाबाद में आयोजित 38वें सूरजुकंड क्राफ्ट मेले में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक-एक करके मेले के स्टॉल का अवलोकन किया।
38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले देश-विदेश की संस्कृति के साथ शिल्प कला के अद्भुत दर्शन करा रहा है। ओडिशा व मध्यप्रदेश थीम स्टेट के साथ बिम्सटेक संगठन के देशों की संस्कृति की झलक मेला परिसर में देखने को मिल रही है।
38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की विभिन्न चौपालों पर देश-विदेश से आए कलाकार अपनी समृद्ध संस्कृति की छटा बिखेर रहे हैं। मंगलवार को छोटी और बड़ी चौपाल पर विभिन्न राज्य और देशों के कलाकारों ने गायन, वादन व नृत्य कला से दिनभर पर्यटकों का मनोरंजन किया।
फरीदाबाद में गत सात फरवरी से अरावली पर्वत श्रृंखला की खूबसूरत वादियों में चल रहा 38 वां अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2025 दिन प्रतिदिन अपने शबाब की ओर बढ़ रहा है, जो 23 फरवरी को सम्पन्न होगा।
फरीदाबाद में अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से सरस आजीविका मिशन के तहत लखपति दीदी के स्टॉल पर्यटकों को खूब लुभा रही हैं। इन स्टॉल्स पर विभिन्न राज्यों से आई महिला समूह के सदस्य अपने द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।
फरीदाबाद में 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में हरियाणा कला एवं संस्कृति विभाग व हरियाणा पर्यटन निगम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार की सांस्कृतिक संध्या सूफी गायकी के नाम रही। ए.आर. रहमान के के.एम. सूफी एंसेंबल ग्रुप ने बेहतरीन सूफी गायकी से दर्शकों का देर रात तक मन मोहे रखा।
अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला 2025 में थीम स्टेट ओडिशा व मध्यप्रदेश के साथ ही गोवा के शिल्पकार भी मेला में अपनी अदभुत शिल्प कला से पर्यटकों को रूबरू कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में गत सायं सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायकी से पूरा सूरजकुंड झूम उठा। पंजाब के विख्यात गायक गुरताज ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन पंजाबी गीतों की प्रस्तुति से पंडाल में मौजूद सभी दर्शकों में जोश भर दिया।
38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की आर्ट एंड कल्चरल गैलरी में युवाओं को मूर्तिकला में निपुण बनाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली मूर्तिशिल्प प्रतियोगिता में युवा मूर्तिकार पत्थरों को अपने हुनर से मूर्ति का रूप देने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस स्पर्धा में 20 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024