हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने फरीदाबाद जिला के एनआईटी पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को 12.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा, दिक्षा के बाद आप जीवन में नए कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, ऐसे में अपनी भारतीय संस्कृति की विरासत को आधार मानते हुए देश के सभ्य नागरिक के रूप में विकसित भारत बनाने का संकल्प लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
हरियाणा के कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा सोमवार को सेक्टर 17 में 52.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस उपलक्ष्य में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल और पूर्व महापौर मदन चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर संदीप ग्रोवर द्वारा नैक प्रत्यायन की रणनीति को लेकर व्याख्यान आयोजित किया गया।
हरियाणा सरकार द्वारा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के तहत गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की 16-16 सेवाएं अधिसूचित की गई हैं। मुख्य सचिव डा. विवेक जोशी द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश आगे तभी बढ़ेगा जब देश को आगे बढ़ाने की सोच के साथ कार्य होंगे। वे रविवार को फरीदाबाद में प्याली चौक से 60 फुट रोड तक साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आरएमसी नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) फरीदाबाद लोकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरीदाबाद जिला के सौंदर्यीकरण, जाम मुक्त करने सहित जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण हटाकर अधिकारी पूरी सक्रियता से अपना दायित्व निभाएं।
हरियाणा सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने आज फरीदाबाद के तिगांव में कोराली मोड़, तिगांव से वाया बदरौला, कोराली, अटाली तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने फरीदाबाद में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने करीब दर्जन भर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करते हुए जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग रोजमर्रा की शिकायतों का समाधान अपने स्तर पर करें।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024