हरियाणा के कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा सोमवार को सेक्टर 17 में 52.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस उपलक्ष्य में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल और पूर्व महापौर मदन चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।