* कहा, हमने पहले ही कहा था कि आउटसोर्स माफिया एडवांस में बेच रहे हैं नौकरियां * सराज विधान सभा के धार्मिक आयोजनों में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष * सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और संकल्प सिद्धि के हैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व 11 साल
* कहा, हमने पहले ही कहा था कि आउटसोर्स माफिया एडवांस में बेच रहे हैं नौकरियां * सराज विधान सभा के धार्मिक आयोजनों में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष * सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और संकल्प सिद्धि के हैं प्रधानमंत्री के नेतृत्व 11 साल
खबर खास, मंडी :
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा कि प्रदेश में आउटसोर्स के जरिए चल रही एनटीटी भर्ती के मामले में प्रदेश भर से धांधली के समाचार सामने आ रहे हैं। भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने ही पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और सरकार के चहेतों को बैक डोर से मदद करने के आरोप लगाए हैं।
जयराम ने कहा कि सरकार इस तरीके से मनमानी नहीं कर सकती। सिर्फ चहेतों और
'मित्र मंडली'का भला करने के लिए प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को जनादेश नहीं दिया है। एनटीटी की भर्ती में हो रही धांधली को सरकार रोके और निष्पक्ष रूप से भर्ती प्रक्रिया का संचालन करे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही शिकायतों की सरकार निष्पक्ष जांच करवाएं और दोषी लोगों पर कार्रवाई करे। भारतीय जनता पार्टी भर्तियों में धांधली नहीं होने देगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि प्रदेश में आउटसोर्स भर्ती माफिया सक्रिय हो चुके हैं और भविष्य में आने वाले संभावित पदों पर भर्ती का लालच देकर उनसे वसूली भी कर रहे हैं। सरकार ने इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जिसका परिणाम अब सामने आ रहा है। जिन जगहों पर भी एनटीटी की भर्ती चली हुई है हर जगह से खास लोगों को बैक डोर से फेवर करने की शिकायतें आ रही हैं। पूरा सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है। हैरानी की बात यह है कि इतनी शिकायतें आने के बाद भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इस मामले में दखल दें और एनटीटी में हो रही हर प्रकार की धांधली रोकें।
जयराम सराज विधानसभा के दौरे पर हैं। इस दौरान वह स्थानीय लोगों से मुलाकात करने के साथ–साथ विभिन्न धार्मिक आयोजन में भी शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष खौली में देव तुंगासी कोठी (मंदिर) की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होकर सभी देवताओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सराज के ही मुराह में माता काश्मीरी जी के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होकर देवताओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने तुंगासी देवता और माता काश्मीरी से सभी प्रदेशवासियों पर सदैव कृपा दृष्टि बनाए रखने की प्रार्थना की और दोनों धार्मिक आयोजनों के लिए सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल का सेवा काल सेवा, सुशासन, बड़े संकल्प, उनकी सिद्धि और गरीब-कल्याण को समर्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सेवाकाल को अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0