सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदेशभर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में दूसरे चरण की खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 89 हज़ार 706 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। प्रदेश में अलग- अलग स्थानों पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करने हेतु केंद्रों का भ्रमण किया।