पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने आज स्थानीय निकाय विभाग की तिथि 22 नवंबर 2024 की अधिसूचना के अनुसार विभिन्न नगर निगमों, परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव कराने के कार्यक्रम की घोषणा की है। इस अधिसूचना में निर्देश दिया गया है कि विभिन्न नगर निगमों, परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव दिसंबर 2024 के अंत तक कराए जाएं।