केंद्रीय सरकार द्वारा चिन्हित हरियाणा के 6 जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, मेवात, सोनीपत और कैथल में रविवार को पल्स पोलियो 2024-25 का उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण (एसएनआईडी) राउंड शुरू हो गया है, जिसमें पहले दिन प्रदेश की पोलियो मुक्त स्थिति को बनाए रखने के लिए  बूथ गतिविधि आयोजित की गई।