आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और सीएम मान ने परियोजना का किया आगाज पांच हज़ार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली परियोजना का नींव पत्थर रखा गया आगामी गर्मियों में पंजाब में एक भी पावर कट नहीं लगेगा - केजरीवाल इस तरह की परियोजना संबंधी न किसी राज्य ने और न ही केंद्र सरकार ने कभी सोचा तक है - केजरीवाल 'राज्य से हर तरह के अंधेरे का होगा खात्मा'