‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत की पहल के तहत राजभवन में महाराष्ट्र, गुजरात, सिक्किम, गोवा, तेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल राज्यों के स्थापना दिवस को मनाने के लिए आज एक विशेष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत की पहल के तहत राजभवन में महाराष्ट्र, गुजरात, सिक्किम, गोवा, तेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल राज्यों के स्थापना दिवस को मनाने के लिए आज एक विशेष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खबर खास, शिमला :
‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत की पहल के तहत राजभवन में महाराष्ट्र, गुजरात, सिक्किम, गोवा, तेलंगाना तथा पश्चिम बंगाल राज्यों के स्थापना दिवस को मनाने के लिए आज एक विशेष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश में रहने वाले इन राज्यों के नागरिकों ने समारोह में भाग लिया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला ने पारंपरिक हिमाचली टोपी और मफलर भेंट कर इन राज्यों के नागरिकों का सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने इन राज्यों की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करते हैं। उन्होंने कहा कि शिमला में विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं। यह लोग व्यस्त दिनचर्या के कारण अपने-अपने राज्य के स्थापना दिवस नहीं मना पाते। इस प्रकार के आयोजन इन लोगों को अपनेपन का एहसास कराते हैं और उन्हें घर से दूर होते हुए भी घर जैसा माहौल मिलता है।
उन्होंने कहा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा एक-दूसरे से जुड़ने, विभिन्न भाषाओं और एक-दूसरे की परम्पराओं और पहनावे को समझने की भावना को इंगित करती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के लोगों को एक स्थान पर देखकर हिमाचल में ‘लघुभारत’ का आभास होता हैं। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता ही हमारी पहचान है लेकिन हमें अपने-अपने राज्यों की संस्कृति, परम्पराओं, भाषा और रीति-रिवाजों को भी अपनाने की आवश्यकता है ताकि भावी पीढ़ी तक यह संस्कार जाएं और इनका संरक्षण संभव हो सके।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राज्यपाल से संवाद किया और अपने-अपने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की जानकारी साझा की।
राज्यपाल के सचिव सी.पी.वर्मा और अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0