मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान (आरट्रेक) ने 11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया, जिसका थीम था "योगा : एक धरती और एक स्वास्थय"। इस समारोह में आरट्रेक मुख्यालय के सभी ऑफिसर और अन्य रैंक ने अपने परिवारों के साथ सक्रिय रूप से भाग लिया।