लंबे इंतजार के बार हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं हैं। चार दिन से प्रदेश में बर्फबारी के चलते यूं प्रतीत हो रहा है मानों पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली हो। अटल सुरंग रोहतांग के नॉर्थ-साउथ पोल पर तीन फुट से अधिक बर्फ जम चुकी है। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ गईं हैं लेकिन पर्यटन कारोबारियों, किसानों और बागवानों के चेहरे खिल रहे हैं।
अटल सुरंग बंद
खबर खास, शिमला :
लंबे इंतजार के बार हिमाचल प्रदेश में ऊंची चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं हैं। चार दिन से प्रदेश में बर्फबारी के चलते यूं प्रतीत हो रहा है मानों पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली हो। अटल सुरंग रोहतांग के नॉर्थ-साउथ पोल पर तीन फुट से अधिक बर्फ जम चुकी है। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से दुश्वारियां बढ़ गईं हैं लेकिन पर्यटन कारोबारियों, किसानों और बागवानों के चेहरे खिल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी 7 जिलों चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हो रही है।
प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में बीती शाम से भारी बर्फबारी हो रही है और जिले का संपर्क राजधानी से कट गया है। सिस्सू और कोकसर में दो-दो फुट बर्फ जम चुकी है। दारचा और जिस्पा में एक फुट बर्फ जमी हुई है। प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में अच्छी बारिश से पहाड़ों पर लंबे समय से चल रहे ड्राई स्पेल से राहत मिली है।
बर्फबारी के चलते प्रदेश में पर्यटकों का जमावड़ा लग चुका है। हालांकि भारी बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए सरकार ने खराब मौसम के दौरान आज और कल टूरिस्टों को ऊंचे इलाकों में न जाने की सलाह दी है। ऐसा करने पर आप अपने वाहन समेत ऊंचे इलाकों में फंस सकते हैं।
बर्फबारी के बाद लाहौल-स्पीति और शिमला जिले के ठियोग, रोहड़ू, चौपाल, नारकंडा आदि क्षेत्रों का राजधानी से संपर्क कट गया है। अपर शिमला को राजधानी से जोड़ने वाले एनएच शिमला-ठियोग-रामपुर नारकंडा के पास बंद पड़ा है। वहीं, स्टेट हाईवे शिमला-ठियोग-चौपाल बीती शाम से खिड़की के पास बंद है।
किन्नौर में बर्फबारी में फंसे 85 पर्यटकों को निकाला गया
किन्नौर जिले में बीते रोज से लगातार बर्फबारी जारी है। ऐसे में नेशनल हाईवे-5 सहित अधिकांश संपर्क सड़कें बंद कर दी गई हैं। शुक्रवार देर रात को बर्फबारी में सड़क फिसलन होने से मलिंग नाला व चांगो गाँव के बीच में टूरिस्ट फंस गए थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की क्यूआरटी टीम और पुलिस चोकी यंगथंग से भी पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने करीब 85 टूरिस्टों को बाहर निकाला, जो काजा से नाको की तरफ जा रहे थे। बर्फबारी व सड़क पर फिसल होने के कारण सभी टूरिस्ट फंस गए थे, जिन्हें पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों व बीआरओ के जवानों की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
शेष विश्व से टूटा पांगी घाटी का संपर्क
हिमाचल के विश्व प्रसिद्ध मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रख्यात चंबा जिले के खजियार में भारी हिमपात हुआ है। जिसके चलते समूचे खजियार मैदान में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। टूरिज्म कारोबार से जुड़े लोगों के साथ बागवानों व किसानों को लंबे समय से इसका इंतजार था। शनिवार को मौसम में हुए बदलाव और बर्फबारी से स्थानीय लोगों में काफी खुशी की लहर है। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी सहित कई अन्य क्षेत्र को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। चंबा-जोत- चुवाड़ी मार्ग गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद पड़ गया है, तो वहीं दूसरी तरफ जिला चंबा की पांगी घाटी का शेष विश्व के साथ सड़क संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है।
Comments 0