पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पार्थिव देह सेना की तोपगाड़ी पर दिल्ली के निगमबोध घाट लाया गया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी शवयात्रा के साथ रहे। निगमबोध घाट में पूर्व पीएम को तीनों सेनाओं ने सलामी दी।