पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने उत्तरी राज्यों में पराली जलाने की समस्या के उचित समाधान के लिए केंद्र से बायोमास पावर प्रोजेक्ट्स के लिए सब्सिडी उपलब्ध करवाने की मांग की है।
भाषा विभाग द्वारा कुछ समय पहले निर्णय लिया गया था कि दिल्ली स्थित पंजाब भवन में पंजाबी साहित्य, भाषा और चिंतन के प्रमुख सितारों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। इसकी पहली किस्त के रूप में आज 10 तस्वीरें पंजाब भवन के ए-ब्लॉक के बरामदों और गैलरीज में लगाई गई हैं।
अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि अडानी दो हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बचा रहे हैं। राहुल ने कहा कि गौतम अडानी ने अमेरिका में अपराध किया पर भारत में उनपर कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने सेबी चेयरपर्सन माधवी बुच पर भी मामला दर्ज करने को कहा।
इंडियन कोस्ट गार्ड ने अंडमान-निकोबार आईलैंड के करीब एक बोट से छह हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। यह कोस्ट गार्ड की ओर से अब तक की सबबे बड़ी जब्ती बताई जा रही है। कोस्ट गार्ड अधिकारी के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर से 150 किलोमीटर दूर बैरेन आइलैंड के पास म्यांमार की एक नाव से ड्रग्स के दो-दो किलो के तीन हजार पैकेट मिले हैं। इस नाव में म्यांमार के छह नागरिक भी सवार थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
संसद की शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अदानी मुद्दे पर जमकर हंगामा बरपाया। जिसके बाद 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित हुई। 12 बजे दोबरा कार्यवाही शुरू र्हु तो फिर से हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस दौरान उत्तरप्रदेश के संभल में हुई हिंसा का मुद्दा भी उठाया। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों को 28 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है।
पहलवान बजरंग पुनिया को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानि नाडा ने चार वर्षों के लिए निलंबित कर दिया है। पुनिया पर यह कार्रवाई दस मार्च को राष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए नमूने देने से इनकार के चलते की गई है।
सांसद राघव चड्ढा ने आज संसद में उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण केवल दिल्ली का नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत का मुद्दा है। दिल्ली के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा, आगरा, फरीदाबाद जैसे कई शहरों में स्थिति बदतर है।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसद में भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पर चर्चा करते हुए देश के आम नागरिकों की हवाई यात्रा से जुड़ी चुनौतियों को बेहद मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने हवाई यात्रा को आम जनता के लिए सुलभ बनाने और इसमें सुधार लाने की जरूरत पर जोर दिया।
स्वतंत्रता संग्राम के नायक और क्रांति के प्रतीक शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को भारत रत्न देकर उनके बलिदान को राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान देने की मांग की गई है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के युवा सांसद राघव चड्ढा ने संसद में भगत सिंह के बलिदान और योगदान को याद करते हुए सरकार से आग्रह किया कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाला एक बैग लेकर पहुंची। इस पर लिखा है- 'फिलिस्तीन आजाद होगा।' हैंड बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना था। इसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है।