इंडियन कोस्ट गार्ड ने अंडमान-निकोबार आईलैंड के करीब एक बोट से छह हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। यह कोस्ट गार्ड की ओर से अब तक की सबबे बड़ी जब्ती बताई जा रही है। कोस्ट गार्ड अधिकारी के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर से 150 किलोमीटर दूर बैरेन आइलैंड के पास म्यांमार की एक नाव से ड्रग्स के दो-दो किलो के तीन हजार पैकेट मिले हैं। इस नाव में म्यांमार के छह नागरिक भी सवार थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है।