अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि अडानी दो हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बचा रहे हैं। राहुल ने कहा कि गौतम अडानी ने अमेरिका में अपराध किया पर भारत में उनपर कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने सेबी चेयरपर्सन माधवी बुच पर भी मामला दर्ज करने को कहा।
कहा, दो हजार करोड़ का घोटाला कर घूम रहे हैं बाहर ; माधवी बुच पर भी होना चाहिए मामला दर्ज
खबर खास, नई दिल्ली :
अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि अडानी दो हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें बचा रहे हैं। राहुल ने कहा कि गौतम अडानी ने अमेरिका में अपराध किया पर भारत में उनपर कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने सेबी चेयरपर्सन माधवी बुच पर भी मामला दर्ज करने को कहा।
गौर रहे कि बुधवार को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे हैं।
वहीं, राहुल ने कहा कि वह विपक्ष के नेता के तौर पर यह मुद्दा उठा रहे हैं। अडानी, भाजपा को पूरा सपोर्ट करते हैं जबकि हमारी मांग जेपीसी बनाने की है। उन्होंने कहा कि अडानी ने देश को हाईजैक कर लिया है। अडानी का कुछ नहीं होता और प्रधानमंत्री कुछ न हीं कर सकते क्योंकि मोदी उनके दबाव में है। यदि मोदी ने ऐसा किया तो वह भी जाएंगे।
राहुल ने कहा कि अमेरिका की एफबीआई ने जांच की है। उन्होंने कहा कि वह तो पहले से ही कह रहे हैं कि अडानी ने भ्रष्टाचार किया है। जब तक वह गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक बात नहीं बनेगी। राहुल ने कहा कि अडानी भाजपा को फंडिंग करते हैं।
राहुल ने मीडिया को कहा कि आपने कहा कि हम बहुत दिनों से अडानी का मुद्दा उठा रहे हैं और कुछ नहीं हो रहा। लेकिन अब मोदी जी की क्रडिबिलिटी समाप्त हो चुकी है। हम देश को धीरे-धीरे पूरा नेटवर्क दिखा देंगे। माधबी बुच ने अपना काम नहीं किया। हिंदुस्तान का हर रिटेल इंवेस्टर जानता है कि सेबी प्रमुख माधबी बुच ने भ्रष्टाचार किया। राहुल ने कहा कि अभी तक अमेरिका का जो मामला समाने आया है, वो तो सिर्फ बानगी है। बांग्लादेश, श्रीलंका, केन्य के मामले हैं। मोदी जी जहां जाते हैं, वहीं अदानी जी को बिजनेस दिलवाते हैं और धीरे-धीरे यह सब सामने आएगा।
Comments 0