हिमाचल में बनी 27 दवाओं के नमूने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के मानकों पर खरे न उतरने के चलते फेल पाए गए हैं। इसे लेकर सीडीएससीओ ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर ने इन उद्योगों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं। अब नोटिस का जवाब मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
13 कंपनियों को थमाया नोटिस, पूरा स्टॉक मंगवाया वापस
खबर खास, शिमला :
हिमाचल में बनी 27 दवाओं के नमूने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के मानकों पर खरे न उतरने के चलते फेल पाए गए हैं। इसे लेकर सीडीएससीओ ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर ने इन उद्योगों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं। अब नोटिस का जवाब मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ड्रग कंट्रोलर ने इन फार्मा कंपनियों से दवाओं के स्टॉक वापस मंगवाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
देश में नवंबर में कुल 111 दवाओं के नमूने फेल हुए थे जिनमें से 27 दवाएं हिमाचल में बनी हैं। इन दवाओं में अधिकाशं हृदय रोग, हाई बीपी, दर्द, एंटीबायोटिक व एलर्जी समेत अन्य रोगों के उपचार में इस्तेमाल की जाती हैं। इनमें से अधिकतर दवाएं बद्दी बरोटीवाला और नालागढ़ में बनी हैं। इसके अलावा सोलन और काला अंब के उद्योगों की दवाओं के नमूने भी फेल हुए हैं।
एमएसओजोन फार्मास्यूटिकल्स बद्दी की मुधमेह में काम आने वाली दवा पियोग्लिटाजोन हाईड्रोक्लोराइड-मेटफोर्मिन हाईड्रोक्लोराइड शामिल हैं।
वहीं, एमएस स्कॉट एडिल फामार्शिया बद्दी में नसों, धमनियों और फेफड़ों व हृदय में थक्कों के उपचार में काम आने वाले हेपरिन सोडियम इंजेक्शन आईपी 25000आईयू/5एमएम, एमएस अम्स्टर बद्दी में विटामिन बी12 की कमी के इलाज के लिए मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन, एमएस ओरिसन फार्मा इंटरनेशनल कालाअंबा में एसिडिटी में उपयोग की जाने वाली पैंटाप्राजोल टेबलेट आईपी ओपिपन-40 और फंगल इंफैक्शन, कैंडिडा संक्रमण के लिए उपयोग में लाई जाने वाली दवा इट्राकोनाजोल कैप्सूल बीपी 200 एमगी, आईट्रोपी 200 के नमूने भी फेल हुए हैं।
जबकि मैसर्स मार्टिन भूरा बायोसाइंसेज बद्दी में अल्सर के इलाज के लिए रैबेप्रॉक्सोल ई टेबलेट, एमएस इनोवाकैपटैब बद्दी में फंगल संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाले इट्रकोनाजोल कैप्सूल बीपी 200 मिली ग्राम इट्राडिला 200, एमएस सैफनिक्स लाइफ साइंस पांवटा साहिब में फंगल इंफैक्शन के लिए इट्रकोनाजोल कैप्सूल बीपी 200 एमजी, मैसर्स साइकासफार्मा बद्दी में पेट में बनने वाले एसिड को कम करने के लिए इसोमेप्राजोल मैग्नेसिसमट्राई हाईट्रेट, एमएस नितिन लाइफसाइंसेज पांवटा साहिब में एलर्जी के लक्ष्णों और उल्टी के लिए प्रोमेथाजीन हाईड्रोक्लोराइड इंजेक्शन आईपी फेनर्गन 2 मिली, एमएस सिग्मा सॉफ्टजेल एंड सूत्रीकरण बद्दी में एसिडिटी के लिए पैंटाप्रोजोल गोलियां 40 एमजी और
मेसर्स एक्सेंट फार्मास्यूटिकल्स एवं निदान सोलन में सिरदर्द, दांत दर्द, ठंड, फ्लू और जोड़ों के दर्द में काम आने वाली पेरासिटामोल टेबलेट शामिल हैं।
Comments 0