हिमाचल में बनी 27 दवाओं के नमूने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के मानकों पर खरे न उतरने के चलते फेल पाए गए हैं। इसे लेकर सीडीएससीओ ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर ने इन उद्योगों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं। अब नोटिस का जवाब मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।