प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, मंगलवार को पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं। मंगलवार दोपहर उन्होंने कुल्लू,मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद अब वह धर्मशाला में आपदा को लेकर बैठक कर रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कैबिनेट के कई नेता मौजूद हैं।
खबर खास,धर्मशाला :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, मंगलवार को पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं। मंगलवार दोपहर उन्होंने कुल्लू,मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद अब वह धर्मशाला में आपदा को लेकर बैठक कर रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कैबिनेट के कई नेता मौजूद हैं।
हिमाचल के दौरे के बाद पीएम पंजाब के गुरदासपुर जाएंगे और वहां वह बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानेंगे। हिमाचल के सीएम सुक्खू ने प्रदेश को स्पेशल रिलीफ पैकेज देने की मांग की हैं तो वहीं पंजाब सरकार ने भी केंद्र से 60 हजार करोड़ रुपए की मांग की है।
धर्मशाला में बैठक शुरू
धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा,चौधरी चंद्र कुमार, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, शिक्षा सचिव राकेश कंवर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं।
Comments 0