हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम ने 3.1.2025 को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय के फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्पलैक्स ऑफिस में तैनात अधीक्षण अधिकारी राजेश कुमार को 20000 रुपये की रिश्वत के लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम ने 3.1.2025 को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय के फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्पलैक्स ऑफिस में तैनात अधीक्षण अधिकारी राजेश कुमार को 20000 रुपये की रिश्वत के लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के दिए आदेश
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम ने 3.1.2025 को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वन मंत्रालय के फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्पलैक्स ऑफिस में तैनात अधीक्षण अधिकारी राजेश कुमार को 20000 रुपये की रिश्वत के लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी द्वारा दो नोटिस 16.12.2024 व 30.12.2024 जारी किए गए थे, जिसमें सेवा क्षेत्र उद्योगों के वार्षिक सर्वेक्षण के तहत जांच चरण-दो की अनुसूची के लिए रिटर्न जमा करने की आवश्यकता थी। आरोपी ने शिकायतकर्ता को चेतावनी दी कि अगर वह उसे रिश्वत नहीं देगा तो उस पर सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई गई और 3 जनवरी, 2025 को एसीबी की टीम ने आरोपी को फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्पलैक्स से 20000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपी को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी राजेश कुमार को 14 दिन की ज्यूडिशियल हिरासत में भेजने के आदेश दिये है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0