हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम ने शिमला के युवा दंपति-सिद्धार्थ लखनपाल और गौतमी श्रीवास्तव के सामाजिक उद्यम 'बुरांश' को डिजिटल नवाचार में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए "हिमाचल हैंडक्राफ्ट एंड हैंडलूम एक्सीलेंस अवॉर्ड" प्रदान किया है।