हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गुरुग्राम स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान हिपा में सहकारिता विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को सहकारिता क्षेत्र में सुधार व विकास के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए।
भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक पॉवरग्रिड द्वारा सीएसआर स्कीम के अंतर्गत करीब 50 करोड़ रुपए की राशि से हरियाणा के चार जिलों करनाल, पानीपत, रेवाड़ी और कुरुक्षेत्र के 658 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट और कब्रिस्तान का पुनरुद्धार करवाया जाएगा। इसके लिए आज गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहकारिता आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए लोगों से विकसित भारत-विकसित हरियाणा के विजन को साकार करने में सहकारी समितियों से सक्रिय रूप से जुड़ने का आह्वान किया।
बुलंद हौसले और ईमानदार कोशिश हो तो सफलता एक ना एक दिन हासिल जरूर होती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कृष्णा यादव ने। कभी सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी बेच कर घर का गुजारा करने वाली कृष्णा आज गुरुग्राम के बजघेड़ा में अपनी मेहनत और लगन के दम पर चार फैक्ट्री को संभालती है। साथ ही साथ ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का भी काम कर रही है।
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने व अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली पहलों को प्राथमिकता व पूरी प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर लागू किया जाएगा।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिन रिहायशी सोसाइटी ने अपना 80 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स निगम को जमा करा दिया है। उन्हें स्वयं के स्तर पर विकास कार्यों पर खर्च के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने सोसाइटी वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रॉपर्टी टैक्स जरूर भरें। जिससे कि निगम द्वारा आपके क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति को नई गति दी जा सके।
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, वन व पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि अगले 6 महीने में गुरूग्राम जिले में विकास परियोजनाओं के संबंध में धरातल पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली विकास परियोजनाओं के दृष्टिगत लोगों को उनसे जो अपेक्षाएं हैं उन्हें शत प्रतिशत रूप में पूरा किया जाएगा।
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार एड्स फ्री फ्यूचर के लिए प्रयासरत है। इसी ध्येय के साथ प्रदेश सरकार द्वारा एड्स पीड़ितों के लिए निःशुल्क सिटी स्कैन, एमआरआई सुविधा प्रदान करने के अलावा 11,325 मरीजों को 2250 रुपये मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है।
हरियाणा सरकार द्वारा सेवा का अधिकार अधिनियम, 2014 के तहत गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की 16-16 सेवाएं अधिसूचित की गई हैं। मुख्य सचिव डा. विवेक जोशी द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर में स्वच्छता मानकों के अनुरूप सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024