हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिन रिहायशी सोसाइटी ने अपना 80 प्रतिशत  प्रॉपर्टी टैक्स निगम को जमा करा दिया है। उन्हें स्वयं के स्तर पर विकास कार्यों पर खर्च के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने सोसाइटी वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रॉपर्टी टैक्स जरूर भरें। जिससे कि निगम द्वारा आपके क्षेत्रों में विकास कार्यों की प्रगति को नई गति दी जा सके।