हो सकते हैं गिरफ्तार पीड़िता के पिता ने हंसराज, विधायक के निजी सचिव लेखराज और मुनियार खान के खिलाफ बेटी के अपहरण करने, धमकाने व दबाव डलवाकर बयान बदलवाने का मामला दर्ज करवाया था।
हो सकते हैं गिरफ्तार पीड़िता के पिता ने हंसराज, विधायक के निजी सचिव लेखराज और मुनियार खान के खिलाफ बेटी के अपहरण करने, धमकाने व दबाव डलवाकर बयान बदलवाने का मामला दर्ज करवाया था।
खबर खास, शिमला :
चंबा की युवती से अश्लील चैट के आरोप में फंसे हिमाचल के चुराह से भाजपा विधायक हंसराज शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में बीती शाम तीसरी एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर में युवती के नाबालिग रहते उसके शोषण का आरोप हंसराज पर लगाया गया है। जिसके बाद यह मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। इससे पूर्व पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज करवाए गए और मेडिकल भी करवाया गया है।
विधायक पर यह इस मामले में तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है। इससे पहले पहली एफआईआर बीते साल 16 अगस्त को तब दर्ज हुई थी, जब युवती ने विधायक पर नग्न तस्वीरें मांगने और अश्लील चैट के आरोप मढ़ें थे। इसके अलावा दो दिन पहले ही गुरुवार को पीड़िता के पिता ने हंसराज, विधायक के निजी सचिव लेखराज और मुनियार खान के खिलाफ बेटी के अपहरण करने, धमकाने व दबाव डलवाकर बयान बदलवाने का मामला दर्ज करवाया था।
नई शिकायत में पीड़िता ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता अब बालिग हो गई है, लेकिन जिस वक्त युवती का शारीरिक शोषण किया गया, तब वह नाबालिग थी। पोक्सो में मामला दर्ज होने के बाद अब विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।
दरअसल यह मामला बीते साल का है। नौ अगस्त 2024 में पीड़िता ने विधायक हंसराज पर अश्लील चैट, नंगी तस्वीरें मांगने और व्यक्तिगत धमकियों व दबाव बनाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद 16 अगस्त को चंबा के महिला थाने में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद युवती के चुराह अदालत में बयान दर्ज हुए। लेकिन दो-तीन दिन बाद ही युवती ने सोशल मीडिया में लाइव आकर हंसराज पर लगे आरोपों को निराधार बताया। उसने तब कहा कि गलतफहमी, मानसिक तनाव और बहकावे में आकर बयान दिया। इसके बाद मामला शांत हो गया।
लेकिन छह दिन पहले ही यह मामला दोबारा सुर्खियों में तब आया जब पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और रोते हुए परिवार की जान को खतरा बताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न उठाए। तब उसने कहा कि विधायक की वजह से उसका परिवार बर्बाद हो गया। इसके एक दिन बाद विधायक हंसराज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उक्त आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बेटी जो आरोप लगा रही है, उससे वे आहत हैं। उन्होंने कहा- बीते साल भी लड़की ने ऐसे आरोप लगाए थे। इसके बाद तीन जजों के सामने मुकर गई। उन्होंने इसे सांप्रदायिक रूप देते हुए कहा कि वह किसी के इशारे पर साम्प्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है। मुसलमानों को बरगलाया जा रहा है। उन्होंने कहा- लड़की डेढ़ लाख का मोबाइल कैसे रख सकती है। ब्रांडेड कपड़े कैसे पहन सकती है। लड़की का मेडिकल होना चाहिए, वह कौन सी दवाएं या नशा करती है। विधायक ने कहा कि लड़की के खिलाफ वह मानहानि का दावा करेंगे।
लेकिन बीते बुधवार पीड़िता के पिता कांग्रेस नेता यश्वंत खन्ना के साथ प्रेस के सामने आए और उन्होंने आरोप लगाया कि बीते साल चुराह कोर्ट में बेटी के बयान होने के बाद विधायक के गुंडों ने बेटी को किडनैप किया और शिमला ले गए। उन्हें (पिता) भी जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर शिमला ले गए। बेटी का मोबाइल तोड़ दिया दिया। उनका फोन भी स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद बेटी को डराया व धमका गया। घर जलाने की धमकी दी गई। इससे बेटी डर गई और वह हंसराज पर लगाए आरोपों से पलट गई। यही आरोप वीरवार को पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस को दी शिकायत में भी लगाए गए है। जबकि कांग्रेस ने इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच की मांग की है।
गौर रहे कि इस मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने एसपी चंबा से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा- मामले में निष्पक्ष और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए। इसके अलावा भाजपा का छात्र संगठन एबीवीपी भी विधायक के खिलाफ सामने आया है और बीते रोज एसपी चंबा को एक ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई कर पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग कर डाली।
चंबा पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो में मामला दर्ज कर दिया गया है। पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0