इन अधिकारियों के लिंक डीआईजी के साथ पकड़े गए बिचौलिए कृष्नु शारदा से भी सामने आए हैं।
इन अधिकारियों के लिंक डीआईजी के साथ पकड़े गए बिचौलिए कृष्नु शारदा से भी सामने आए हैं।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के रोपड़ रेंज के डीआईजी रहे हरचरण भुल्लर रिश्वत मामले में पंजाब के 50 अधिकारी सीबीआई के रडार पर हैं। सीबीआई ने इसकी सूची भी तैया कर ली है और बताया जा रहा है कि इसमें कई आईपीएस व आईएएस अधिकारी शामिल हैं। इस सब का खुलासा चंडीगढ़ सीबीआई अदालत में जांच एजेंसी की ओर से दाखिल प्रोग्रेस रिपोर्ट से हुआ है। इन अधिकारियों के लिंक डीआईजी के साथ पकड़े गए बिचौलिए कृष्नु शारदा से भी सामने आए हैं।
सीबीआई ने खुलासा किया है कि कृष्नु पंजाब में फिक्सर नेटवर्क चला रहाथा। इसके जरिए वह ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर मामला दर्ज करने या खारिज करने तक के खेल में शामिल था। फिलहाल डीआईजी भुल्लर पांच और कृष्नु चार दिन के सीबीआई रिमांड पर हैं। क्यास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान बड़े खुलासे हो सकते हैं।
सीबीआई के प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान कृष्नु शारदा के मोबाइल व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खंगाली गई। इससे यह पता चला कि वह कई अधिकारियों के भ्रष्टाचार लेन-देन में शामिल था। सीबीआई ने डेटा के आधार पर यह बताया है कि कृष्नु अधिकारियों से मिलकर न केवल मामलों की जांच को प्रभावित करता बल्कि तबादले या तैनातियों, हथियारों के लाइसेंस बनावाने से लेकर मामला दर्ज करवाने या पहले से दर्ज एफआईआर को खारिज तक करवाने का काम करता था।
जांच के दौरान सीबीआई को कई ऐसे सबूत मिले हैं जिससे पता चला है कि उसने बड़ी मात्रा में सोने के गहने जमा कर रखे हैं और इसके अतिरिक्त उसके व उसकी पत्नी के नाम पर नकदी और अन्य संपत्तियों का पता चला है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0