केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट-सिंडिकेट पर केंद्र ने यूटर्न लेते हुए पहले जारी किए नोटिफिकेशन को रद्द करने का सर्कुलर आज, शुक्रवार को जारी कर दिया। अब पीयू के सीनेट-सिंडिकेट का पूरा तंत्र पहले की तरह ही काम करेगा। इससे पहले केद्रीय रज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी माफी मांगते हुए इसका ऐलान किया था।
इस पूरे प्रकरण पर शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न छात्र संगठनों के साथ बैठक में प्राप्त सुझावों पर विचार किया गया।अब यह निर्णय लिया गया है कि सीनेट और सिंडिकेट के संविधान और संरचना को बदलने वाला उपरोक्त आदेश निरस्त माना जाएगा।
शिक्षा मंत्रालय के नोटिस के बाद एसओपीयू के अवतार सिंह ने कहा कि हाल ही में सीनेट में किए गए संशोधनों को रद्द करने का नोटिस जारी हुआ है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हमारे चल रहे आंदोलन में एक कदम आगे है। उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य मूल 91 सदस्यीय सीनेट के लिए चुनावों की घोषणा सुनिश्चित करना है। इसलिए यह प्रदर्शन इन चुनावों की आधिकारिक घोषणा होने तक जारी रहेगा।
वहीं, फेसबुक अकाउंट पर डाली गई एक वीडियो में रवनीत बिट्टू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कभी ऐसा नहीं चाहते हैं कि पंजाब के साथ किसी तरह की जबरदस्ती हो। बिट्टू ने कहा कि मुझे इसी लिए तो कैबिनेट में रखा गया है कि मैं उनके समक्ष पंजाब की सही जानकारी रखूं। मंत्री ने कहा कि वह तो कृषि कानूनों के समय भी ऐसा नहीं चाहते थे। मगर उन्हें जानकारी ही नहीं दी गई थी। किसी भी स्टूडेंट को धरना प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। इस पर फैसला जल्द ले लिया जाएगा। वीडियो में उनकी तरफ से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0