चंडीगढ़ पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। कई अधिकारियों को अस्थाई रूप से नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं। शहर के दो डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 15 इंस्पेक्टरों का तबादला सोमवार देर रात किया गया। यह आदेश पुलिस अधीक्षक केतन बंसल की ओर से जारी किए गए हैं।
खबर खास, चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। कई अधिकारियों को अस्थाई रूप से नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं। शहर के दो डीएसपी रैंक के अधिकारियों और 15 इंस्पेक्टरों का तबादला सोमवार देर रात किया गया। यह आदेश पुलिस अधीक्षक केतन बंसल की ओर से जारी किए गए हैं।
इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह को हाईकोर्ट से ऑपरेशन सेल का इंचार्ज और इंस्पेक्टर (ओआरपी) सतविंदर सिंह को पीसीआर से क्राइम ब्रांच में नियुक्ति किया गया।'
इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को आइसी कंप्यूटर सेक्शन और कैंटीन के चार्ज से एसएचओ एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स डिटेक्शन फोर्स), रोहित कुमार को एएनटीएफ से सेक्टर 17 थाने का एसएचओ, इंस्पेक्टर (ओआरपी) सतिंदर को सिक्योरिटी से सेक्टर 34 थाने का एसएचओ और इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को हाइकोर्ट मॉनिटरिंग सेल से मलोया का एसएचओ लगाया गया ।
इंस्पेक्टर मलकीत सिंह को पीओ एंड समन स्टाफ से ट्रैफिक में भेजा गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर लखबीर सिंह का एसएचओ सेक्टर 34 थाने से ट्रैफिक और शेर सिंह को ऑपरेशन सेल इंचार्ज से पीओ एंड समन स्टाफ में नियुक्ति किया गया। इंस्पेक्टर राजदीप सिंह को पुलिस लाइन से सिक्युरिटी विंग, आरती गोयल को पीसीआर से हाईकोर्ट सिक्योरिटी, दया राम को सीडीआई से सीडीआई और एडिशनल चार्ज आरआई लाइन, जबकि सरिता रॉय को पुलिस लाइन से ट्रांसफर कर कंप्यूटर सेल एंड कैंटीन का चार्ज सौंपा गया है।
Comments 0