पीड़िता के पिता ने बेटी को धमका कर बयान बदलवाने का लगाया आरोप, कांग्रेस ने की एसआईटी गठित कर जांच की मांग
पीड़िता के पिता ने बेटी को धमका कर बयान बदलवाने का लगाया आरोप, कांग्रेस ने की एसआईटी गठित कर जांच की मांग
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश के चंबा के चुराह से भाजपा विधायक हंसराज शर्मा द्वारा एक स्थानीय लड़की और भाजपा नेता की बेटी से अश्लील चैट विवाद का मामला शांत होता नहीं दिख रहा। इस मामले में जहां हंसराज शर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर लोगों से माफी मांगी तो वहीं, पीड़िता युवती के पिता ताज मोहम्मद ने चंबा में पत्रकारवार्ता कर भाजपा विधायक पर कई गंभीर आरोप जड़े हैं।
यह कहा विधायक हंसराज ने
उन्होंने कहा कि कि वह जनता से इसलिए माफी मांगते हैं कि सोशल मीडिया में जिस तरह की कहानी गढ़ी जा रही है, जन प्रतिनिधि होने के नाते हमारा संबंध सिर्फ चुनाव तक नहीं सीमित नहीं है, हमारी जवाबदेही है और लोगों के प्रति उत्तरदायी है, लोगों की हमसे अपेक्षाएं हैं। हंसराज ने कहा कि राजनीति षड्यंत्रों व साजिशों से भरा एक मंच है। इसमें जब-जब एक आम आदमी ऊपर की ओर बढ़ता है तो षड्यंत्र व साजिशें नजर आने शुरू हो जाते हैं। हंसराज ने कहा कि उन्होंने किसी महिला के साथ गलत व्यवहार नहीं किया है। यह एक षड्यंत्र के तहत इस तरह की कहानी गढ़ी गई है। कहा कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व नागरिक होने के नाते बद्दी व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे चुराह, चंबा के लोगों से माफी मांगते हैं, यदि उनके बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। कहा कि उन्होंने सभी को नहीं कहा था, सिर्फ व्यक्ति विशेष के संबंध में बयान दिया था, जिसने चुराह, चंबा के चरित्र पर लांछन लगाने की कोशिश कही।
वहीं, चंबा में पत्रकारवार्ता में कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने कहा कि बीते साल अगस्त में पीड़िता मीना शेख के चुराह कोर्ट में बयान हुए। बयान के बाद कोर्ट से बाहर आते ही मीना शेख को हंसराज के गुंडों ने किडनैप किया। दो-तीन दिन बाद चंबा कोर्ट में डरा-धमका कर बयान बदलवा दिए। उन्होंने इस मामले में एसआईटी गठित कर जाचं करने की मांग की। वहीं, मीना के पिता ने भी कहा कि एमएलए ने डरा धमका कर उनकी बेटी के बयान बदलवाए। ऐसा नहीं करने पर घर में आग लगाने की चेतावनी दी गई। बेटी को बयान लिखकर दिया गया। फिर बेटी ने लाइव आकर बयान दिया कि बयान बदला। मोहम्मद शेख ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुहार लगाई कि उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि हंसराज की पत्नी ने भी उनकी बेटी को धमकी देते हुए कहा कि जब पति मंत्री बनेंगे तो पहला नंबर तेरी बेटी का आएगा।
गौर रहे कि चार दिन पहले ही पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर विधायक से उनके और उनके परिवार की जान को खतरा बताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद हंसराज ने मानहानि की चेतावनी दी थी और कहा था कि लड़की किसी के इशारे पर साम्प्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है। मुसलमानों को बरगलाया जा रहा है। राजनीति से जुड़े लोग दंगे करवाना चाहते हैं। मुसलमानों को भड़काया जा रहा है।
उसके बाद पीड़िता ने फिर वीडियो शेयर कर कहा था कि उसने बीते साल जो बयान दिए थे वह विधायक के डराने और धमकाने के बाद दबाव में दिए थे। वैसे इस मामले में महिला आयोग ने भी एसपी चंबा से रिपोर्ट तलब की है और निष्पक्ष जांच को कहा है। चुराह में कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करने की मांग की है।
विधायक का विवादों से रहा है चोली दामन का साथ
भाजपा विधायक का विवादों से चोली दामन का साथ है। दबंग किस्म के इस विधायक पर पूर्व में चंबा के एक स्कूल के प्रिंसिपल को धमकाने का ऑडियो और चंबा के एक सरकारी स्कूल में जाकर छात्रों को डरा धमकाकर तू तड़ाक कर छात्र को थप्पड़ मारने का भी वीडियो वायरल हुआ था। इससे पहले उनकी वह्टसअप चैट वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने काम के बदले सैक्सुअल फेवर मांगा था।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0