राज्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे और प्रभावित क्षेत्र की जरूरतों को प्राथमिकता देकर काम करेंगे।
राज्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे और प्रभावित क्षेत्र की जरूरतों को प्राथमिकता देकर काम करेंगे।
खबर खास, शिमला/चंबा :
केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय मामले दुर्गादास उइके ने हिमाचल प्रदेश के भरमौर तथा चंबा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। धर्मशाला (गग्गल) एयरपोर्ट पहुँचने पर जनका स्वागत भरमौर के विधायक जनक राज तथा भटियात के पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल ने किया और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी साझा की।
राज्य मंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमारी संवेदनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हिमाचल प्रदेश को 1500 करोड़ रुपए की त्वरित राहत प्रदान की है ताकि प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता, आवश्यक संसाधन, पुनर्वास और बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।
राज्यमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर इस आपदा से उबरेंगे और प्रभावित क्षेत्र की जरूरतों को प्राथमिकता देकर काम करेंगे। सेवा, संकल्प और सहयोग के साथ हम सदा खड़े हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित रहें और शीघ्र सामान्य जीवन की ओर लौटें।
डॉ जनक राज ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने दौरे के दौरान सड़क निर्माण एवं रखरखाव के कार्य को बारीकी से देखा और मंत्रालय के साथ तालमेल बनकर राहत देने के कार्यों को गति प्रदान करने का निवेदन किया। इसी के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र में जितने भी जनजातीय व्यक्ति राज्य मंत्री जी को मिले उन्होंने विशेष रूप से उनके साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना जिसमें कई गद्दी, गुर्जर एवं भेड़ पालक भी थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0