बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह शनिवार देर शाम अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचे रणवीर ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया और अरदास की।
शिरोमणि अकाली दल यानि शिअद के नेता सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर में फायरिंग हुई है जिसमें वह बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि स्वर्ण मंदिर के गेट पर उनपर एक शख्स की ओर से फायरिंग की गई। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सर्तकता के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
यहां के स्वर्ण मंदिर परिसर पर शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हमले के बाद पंजाब पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। इसकी जानकारी अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने देते हुए कहा कि बादल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नशों के खिलाफ चल रही निर्णायक लड़ाई के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई), अमृतसर ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5 किलो हेरोइन और 4.45 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।
पूर्व अकाली मंत्री और सुखबीर बादल के साले बिक्रम मजीठिया को बुधवार को पंजाब पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी अमृतसर से हुई और इसके बाद विजिलेंस की टीम उन्हें मोहाली ले गई है। उन्हें वहां अदालत में पेश किया जाएगा।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024